After the formation of Cow cabinet in Madhya Pradesh, the Shivraj government is now planning to raise cess to raise additional funds to run the cowsheds. State Chief Minister Shivraj Singh Chauhan said this on Sunday. Significantly, the Madhya Pradesh government formed the Cow Cabinet last week. In the first meeting of the Cow Cabinet chaired by the Chief Minister, it has also been decided to develop a research center to promote cow-based economy.
मध्यप्रदेश में गौ कैबिनेट का गठन करने के बाद अब शिवराज सरकार गौशालाओं को चलाने के लिए अतिरिक्त कोष जुटाने के लिए सेस लगाने की योजना बना रही है. राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को यह बात कही. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले हफ्ते गौ कैबिनेट का गठन किया. मुख्यंमत्री की अध्यक्षता में हुई गौ कैबिनेट की पहली बैठक में गौ आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च सेंटर विकसित करने का भी फैसला किया गया है.
#MadhyaPradesh #CowCabinet #ShivrajSinghChouhan